Asia Cup 2018: When India became 1984 Asia Cup champion without playing Final Match | वनइंडिया हिंदी

Views 45

The First edition of Asia Cup was played in 1984. Pakistan, Sri Lanka and India had participated in this tournament. But, India Clinched the first Asian champion title. Since then, India have won six times Asia cup title. But, there is a true fact that Indian didn't played final. Despite of that, team India became Champion. #Asiacup2018, #asiacup1984, #teamindia

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा छह बार जीता है। 13 बार खेले जा चुके इस टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे पहले साल 1984 में हुई थी। इसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को मात देते हुए सबसे पहला खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार यानी साल 2016 में पहली बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को धूल चटाया था। लेकिन कमाल की बात यह है कि साल 1984 में जब यह पहली बार खेला गया तो कोई फाइनल हुआ ही नहीं हुआ था। तो अब सवाल उठता है कि फिर कैसे भारत एशिया कप का किंग बना था?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS