India VS Pakistan Asia Cup 2018:Sri Lankan Coach Helps Indian batsman to face Pakistani's pacers.Sri Lankan Nuwan Seneviratne has been roped in at the request of the team management, among other things, to help the Indian batsmen combat the array of left-arm pacers in the Pakistan line-up.
भारतीय टीम पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेस अटैक से निपटने के लिए खास तैयारी कर रही है। पाकिस्तान की टीम में दो लेफ्ट आर्म पेसर मोहम्मद आमिर और जुनैद खान शामिल हैं। इसके अलावा लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर उस्मान खान व शाहिन अफरीदी भी हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पूर्व श्री लंकाई लेफ्ट आर्म फर्स्ट क्लास क्रिकेटर नुवान सेनेविरतना को कुछ समय के लिए अपने साथ जोड़ा है।