Kissa Puran will reveal the identity and truth of Lord Rama's mysterious Elder Sister Shanta.In the above video, we have disclosed the actual reason behind the mystery of Shanta . Watch the above video and know the whole story.
#Kissapuran #Shriram #Sistershanta
किस्सा पुराण में आज हम चर्चा करेंगे रामायण के उस खास चरित्र की जिनकी वजह से ही भगवान श्रीराम का जन्म हुआ । जी हां, राजा दशरथ और कौशल्या माता की बेटी और भगवान राम की बड़ी बहन शांता । आपको शायद ही शांता के बारे में कोई जानकारी होगी.. लेकिन, ये सत्य है कि भगवान राम की एक बड़ी बहन भी थी । वीडियो में देखिए क्यों रहस्यमयी है शांता का किरदार और कैसे श्रीराम के जन्म से जुड़ा है शांता का सच ।