In today's video our Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will talk about Santaan Saptami Vrat Katha, its importance and vrat katha. This fast is observed by ladies for the safety and well being of their children. Watch the video to listen the Santaan Saptami Vrat Katha Vrat Katha and much more about the fast.
#SantaanSaptamiVratKatha #Astrology
संतान संप्तमी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान रक्षा तथा संतानअभ्युदय के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को किया जाता है। इस व्रत का विधान दोपहर तक रहता है। इस दिन शिव-पार्वती के साथ-साथ जाम्बवती, श्यामसुंदर तथा उनके बच्चे साम्ब की पूजा भी की जाती है। माताएं पार्वती का पूजन करके पुत्र प्राप्ति तथा उसके अभ्युदय का वरदान मांगती हैं। इस व्रत को 'मुक्ताभरण' भी कहते हैं। संतान सप्तमी के व्रत से जुड़ी एक कथा भी प्रचलित है जिसे पूजन के दौरान पढ़ा एवं सुना जाता है। आइये मिलकर सुनें आचार्य अजय द्विवेदी से संतान सप्तमी की कथा