दो अक्टूबर से कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर लोक जनसंपर्क यात्रा शुरू करने जा रही है। 19 नवम्बर तक चलने वाली इस यात्रा में कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को भाजपा की नीतियों का सच बताएंगे। साथ ही कांग्रेस देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिको के परिजनों के दुख-सुख साझा करने के लिए भी शहीद नमन यात्रा शुरू करने जा रही है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-congress-to-start-shaheed-naman-yatra-in-uttarakhand-2171219.html