विजय माल्या से मुलाकात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने जेटली का घेराव करते हुए कहा है कि लंबे-लंबे ब्लॉग लिखने वाले अब झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-एक कर जेटली से कई सवाल भी पूछे और कहा कि आखिर इस मुलाकात की जानकारी उन्होंनेे सीबीआइ और इडी को क्यों नहीं दी।
Congress president Rahul Gandhi on Thursday accused the Modi government and Arun Jaitley of lying over fugitive liquor baron Vijay Mallya's remark that he met the finance minister before leaving India in March 2016.