Jhanvi Kapoor is the new brand ambassador of popular cosmetic brand, Nykaa. It is interesting to note that Jhanvi, on many occasions, has spoken about what beauty means to her and has also shared her secret beauty tips with her fans which have been given to her by none other than her mom, legendary actress Sridevi.
#JhanviKapoor #Nykaa #JhanviKapoorNykaa
जहान्वी कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है...और खुशखबरी ये है कि वो जहान्वी कपूर नाइका की ब्रांड एम्बेडर बन गई है। आज नाइका का इवेंट हुआ जिसमें जहान्वी को ब्रांड एम्बेडर बनाया गया...इस मौके पर जाहन्वी काफी ब्यूटीफुल लग रही थी...जनाह्वी कपूर शार्ट ड्रेस में नजर आई जिसमें वो बिल्कुल बॉर्बी डॉल लग रही थी...कैमरे के सामने जान्हवी ने एक से बढ़कर एक पोज दिए...पिंक और व्हाइट कलर की इस शार्ट ड्रेस के साथ जहान्वी ने व्हाइट कलर की ही बैली पहनी थी.