The tourists were threatening a world-record chase when opener Lokesh Rahul and wicketkeeper Rishabh Pant put on 204 for the sixth wicket.But leg-spinner Rashid got one to pitch outside leg stump and clip the top of off to remove Rahul for 149. Australian Warne’s delivery at Old Trafford back in 1993 – his first in an Ashes Test – also pitched outside leg and clipped the top of Mike Gatting’s off stump.
#IndiavsEngland, #Adilrashid, #ballofthecentury
आदिल राशिद की एक गेंद ने इस स्टार बल्लेबाज की बेमिसाल पारी का अंत कर दिया. जी हाँ, ओवर की पहली गेंद ही आदिल राशिद ने लेग स्टंप पर फेंकी. इसके बाद गेंद ने जो टर्न लिया. वो हैरान करने वाला था. राशिद की इस खतरनाक गेंद ने केएल राहुल के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. ये ठीक वैसा ही था जैसा शेन वार्न ने साल 1994 में माइक गेटिंग को फेंका था. तो इस तरह आदिल राशिद एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए महाकाल साबित हुए. और ऐन मौके पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को सफलता दिला दी.