सवर्ण दुकानदारों ने एससी/एसटी एक्ट के विरोध में लगाए पोस्टर, बोले- भाजपा के लिए वोट ना मांगें

Views 642

dont ask vote for BJP its the area of sawarn community poster listed in pratapgarh

SC/ST एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के बाद बीजेपी को व्यापक रूप से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते 6 सितंबर को सवर्णों ने देश भारत बंद का आह्वान किया था। इस दिन सवर्णों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। सवर्ण विरोध के रोज कोई ना कोई मामला सामने आ रहा है ताजा मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है जहां बजाारों में सवर्ण दुकानदार भाजपा विरोध में पोस्टर लगा रहे हैं और वोट ना मांगने की अपील कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS