people from kanpur village attended the funeral of the dog followed by Hindu customs
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मानवीय मामला सामने आया है जहां श्यामलाल नाम के एक कुत्ते की शव-यात्रा निकाली गई। श्यामलाल की मौत के बाद से उसके अंतिम दर्शन के लिए गांव में लोगों का तांता लगा रहा। गांव के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से सेंगर नदी में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया। श्यामलाल मनुष्य नहीं था लेकिन इंसानों को इंसानियत की सीख दे गया। शायद यही वजह है जिसके कारण गांव में श्यामलाल का नाम हर व्यक्ति के जुबान पर है। गांव वाले यहां श्यामलाल को अपने घर का ही सदस्य मानते थे।