पति नहीं पड़ोसी निकले महिला के हत्यारे, सूटकेस में शव रखकर फेंक दिया था नहर में

Views 1.6K

Neighbors killed the woman and threw the dead body along the canal

नोएडा। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पांच महीने पहले हुए एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या का शक उसके पति पर जताया गया था। लेकिन पुलिस की जांच में सच सामने आ गया। महिला की हत्या उसके महंगे जेवर लूटने के लिए की गई थी। नकदी और जेवर लूटने के बाद महिला के शव को आरोपियों ने सूटकेस में बंद कर गाजियाबाद के इलाके में फेंक दिया था।


थाना बिसरख पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम सौरभ और रितु है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दोनों ग्रेटर नोएडा के हैवतपुर में मृतका माला के पड़ोस में रहते थे। माला ने रितु को एक दिन अपने सारे गहने और महंगे महंगे कपड़े दिखाए। जिन्हें देखकर रितु को लालच आ गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS