एमपी के भिंड में बदमाशों ने पुलिसवालों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. भिंड में पुलिस ने खनन माफिया से जुड़े एक शख्स को हिरासत में लिया था. लेकिन उसे बिना हथकड़ी लगाए ही थाने में बिठाया गया. थाने के बाहर दोनों पुलिस वाले बातचीत कर रहे थे. इतने में आरोपी का एक साथी वहां आया और पास में रखे धारदार हथियार से पुलिस वालों पर हमला कर दिया. हमले में दोनों पुलिस वाले जख्मी हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर है और दिल्ली रेफर किया गया है.