India VS England 5th Test Eng 2nd Innings Highlights: India Need 464 Runs To Win. A deflated Indian side has been set 464 to win. More rational to phrase it the other way: England need 10 wickets to win. 18 overs for India to bat out today, and it'll be a tricky little period of survival against two stalwarts with more than a 1000 wickets between them. And a word for Alastair Cook: if there was one man who deserved a fairytale ending to his stellar Test careers, it was this man.
#IndiaVSEngland #InningsHighlights #ViratKohli
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। पहली पारी में 332 रन बनाने वाली मेजबान टीम ने रविवार को तीसरे दिन भारत को उसकी पहली पारी में 292 पर ढेर कर 40 रन की बढ़त हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड के पास कुल 463 रन की हो गई। मेजबान टीम ने जीत के लिए भारत 464 रन का लक्ष्य दिया है।