उत्तर बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर व बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। सुबह से ही कांग्रेस, राजद के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और घूम-घूमकर बंद कराया। मुजफ्फरपुर शहर में मोतीझील सरैयागंज, गोबरसही, अहियापुर, जीरो माइल, रामदयालू नगर, सदातपुर, हाउसिंग बोर्ड, दामोदरपुर आदि इलाके में एनएच व सड़क को जामकर विरोध जताया
https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-during-bhart-band-in-northern-bihar-stop-trains-2166122.html