Sonam Kapoor and Anand Ahuja are the cutest couple in Bollywood and their every appearance together just goes to prove this. On Saturday, Sonam was in Delhi to walk the ramp for a jewellery brand. Looking every bit a blushing bride in a gorgeous purple lehenga, the actor accentuated her look with statement jewellery.#SonamKapoor #SonamKapoorFashion #SonamKapoorDress
सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ एक ज्वैलरी फैशन शो में बतौर शो स्टॉपर दिखाई दी। इस शो में सोनम कपूर ने पर्पल रंग का लहंगा पहने हुए था और वो इस शो में बिल्कुल नई नवेली दुल्हन लग रही थीं। ये ज्वैलरी फैशन शो था तो भारी भरकम पर्पल रंग के बेहद प्यारे लहंगे के साथ सोनम कपूर ने ढेर सारी ज्वैलरी भी पहने हुई थीं। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा की इस दौरान प्यारी सी केमिस्ट्री भी दोबारा उनके फैंस को देखने को मिली।