छत्तीसगढ़ के बाद इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा पहुंच चुकी है बिहार के गया जिले में...बिहार देश की राजनीति में हमेशा से निर्णायक भूमिका निभाता रहा है... 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव ने बीजेपी के विजय रथ को रोक दिया था...लालू और नीतीश साथ आये लेकिन ये साथ ज्यादा दिन नहीं चल पाया... अब नीतीश बीजेपी के साथ हैं...लेकिन इन सबके बीच बिहार का कितना विकास हुआ है? मोदी सरकार के 4 साल में बिहार ने कितनी तरक्की की ? ये सब हमने जाना गया की जनता से... देखिये वोट यात्रा