Shikhar Dhawan is one of the most fun loving cricketer of India. Dhawan is always in the mood of Fun whenever he gets a chance.Dhawan started to do bhangra even on the field. Once again, Shikhar Dhawan has found his groove at the boundary, indulging the Bharat Army with a few of his bhangra moves.#IndvsEng5thtest, #shikhardhawan, #dhawan dance
शिखर धवन भारत के सबसे जिंदादिल क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं. शिखर धवन जब भी मौका पाते हैं. मैदान पर एन्जॉय करना नहीं छोड़ते है. एक बार फिर धवन के इस मस्तमौले अंदाज का नजारा देखने को मिला. जब दिन के आखिरी ओवर में धवन बीच मैदान में ही डांस करने लगे. इसे देख पीछे कई दर्शक भी डांस करने लगे. कुल मिलाकर कहा जाए तो ओवल के इस ऐतिहासिक मैदान में शिखर धवन ने रंग जमा दिया.