India Vs England 5th Test: Alastair Cook completes 1000 Test runs at Oval | वनइंडिया हिंदी

Views 54

Alastair Cook, the Man is playing his last international match against India at Oval. In his last match also, Cook created a big record as became third English batsman to score 1000 runs at Oval ground. Cook needed only a single run to achieve this milestone. #INDvsENG5thtest, #Alastair Cook, #thankyouchef


कुक ओवल मैदान पर टेस्‍ट मैच में 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाले इंग्‍लैंड के तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले इंग्लैंड के ही लेन हटन (1521) और ग्राहम गूच (1097) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। आपको बता दें, अपने करियर के आखिरी टेस्‍ट मैच की पहली पारी में कुक ने 71 रन बनाए। उन्‍होंने अपनी इस बेमिसाल पारी के दौरान 190 गेंदों पर 8 चौके लगाए। इसके अलावा कुक ने कीटन जेनिंग्‍स के साथ मिलकर पहले विकेट पर 60 रन की साझेदारी की। बता दें, कुक को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बोल्‍ड किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS