कानपुरः स्कूल में छात्र को पीटा, टीचर पर एससी-एसटी ऐक्ट का केस

Views 4.1K

kanpur student beaten in school fir against teacher in scst act

गजनेर थानाक्षेत्र के सूरजपुर गांव में राजाराम सिंह इंटर कॉलेज है। हृदयपुर गांव के नरेश का 7 वर्षीय बेटा अंशु यहां पहली क्लास में पढ़ता है। आरोप है कि 24 अगस्त को टीचर राजनारायण ने अंशु से कोई सवाल पूछा। जवाब न देने पर उसकी बुरी तरह पिटाई की। घर लौटने के बाद अंशु को काफी दर्द हो रहा था। पूछने पर उसने घरवालों को स्कूल में पीटे जाने की बात बताई। परिवार के लोग उसे लेकर नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंशु को कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि अंशु को कमर के पास फ्रैक्चर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS