यूपी के कानपुर की एक तस्वीर दिखाते हैं. कानपुर में समाज के कथित ठेकेदारों ने एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी की । घटना गोविंदनगर थाना इलाके की है जहां एक पार्क में कुछ दबंगों ने लव जेहाद का हवाला देकर पहले प्रेमी जोड़े को पकड़कर पहले उठक-बैठक लगवाई गयी । फिर दोनों को मुर्गा बनाया गया । यही नहीं प्रेमी को प्रेमिका से राखी भी बंधवाई गई और प्रेमी को प्रेमिका के पैर छूने के लिए मजबूर किया गया । इसके बाद भी जब दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने दोनों का विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।