कोलकाता में फिर एक पुल हादसा हुआ जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं...मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है....राहत और बचाव का काम जारी है...स्थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम को राहत औऱ बचाव के काम में लगाया गया है.... इस हादसे को लेकर सरकार और सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं....पुल टूटने के बाद मलबे में कई लोग फंस गए और गाड़ियां भी धंस गई।