Madhya Pradesh: Water Resources Minister Harsh Singh (born 24 June 1954) is an MLA of BJP from Rampur Baghelan (Satna). He won the election in 2013 for fourth time. He is minister of state in shivraj Singh chauhan's cabinet since 30 June 2016. He was elected first time in 1980 with the ticket of INC. Then he was also elected in 1985 and 2003. He is son of former chief minister of Madhya Pradesh Mr. Govind Narayan Singh.
#HarshSingh #MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh
सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में जलसंसाधन मंत्री हर्ष सिंह का जन्म 24 जून 1954 को सतना जिले के रामपुर में हुआ. हर्ष सिंह ने बीएससी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. हर्ष सिंह की रायफल शूटिंग, क्रिकेट और शतरंज में बेहद रूचि है. उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है. हर्ष सिंह युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे.1980 में सातवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए..1985 में हर्ष सिंह को 8वीं विधानसभा के सदस्य के तौर पर निर्वाचित किया गया. हर्ष सिंह 2003 में 12वीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए...इसके बाद सन् 2013 में चौथी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित है...हर्ष सिंह को 30 जून, 2016 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.