क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवों रायभूड़ दरियापुर , रफायतपुर, काजीपुरा मुस्तापुर, बढेरा, बालगंगाधरपुर, लालापुर पीपलसाना आदि में अभी तक पानी कम नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा बुरा हाल रायभूड़, सुल्तानपुर खद्दर, कोठा महमूद काजीपुरा का है। यहां सड़कों पर चार फुट ऊंचाई तक पानी बहने से ग्रामीण घरों में ही कैद हो कर रह गए हैं। उधर नगर में भारी वर्षा से मुख्य बाजारों में जलभराव हो गया और पानी घरों में घुस गया। व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। विद्युत उपकेन्द्र में जलभराव हो जाने से घंटो तक बिजली की आपूर्ति ठप रही।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/moradabad/story-water-levels-rise-in-flood-effected-villages-houses-collapse-2155571.html