जिले के एम्बुलेंस कर्मियों की मंगलवार को हड़ताल रोकने के लिए आए एजेंसी के अधिकारी को सोमवार को जिले के एम्बुलेंस चालकों ने रूम में बंद कर दिया। दो घंटे तक अधिकारी को बंद कर एंबुलेंस चालक नारेबाजी करते रहे। एजेंसी के कंट्रोल अधिकारी तपन कुमार को बंधक बनाया गया। इसकी सूचना मिलने पर एजेंसी के वरीय अधिकारियों ने नगर थाने को सूचना दी।