शिवराज का विरोध किसने किया ?, जन आशीर्वाद यात्रा में उछली चप्पल

Inkhabar 2018-09-03

Views 0

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में उनका विरोध हुआ । दरअसल शिवराज का काफिला जब सिधी पहुंचा. तो कुछ लोगों ने सीएम के काफिले में काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी और विरोध किया । इतना ही नहीं शिवराज के रथ पर पत्थर भी फेंके गए । जिस वजह से रथ यात्रा की बस के शीशे फूट गए । इसके बाद किसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी तरह सभा स्थल तक पहुंचे । लेकिन वहां भी कुछ लोगों ने उनका विरोध किया । इस दौरान मंच पर शिवराज पर चप्पल भी उछाली गई । लेकिन वो बाल-बाल बच गए । मामले में पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है । आपको बतादें एमपी में चुनाव सिर पर है. ऐसे में शिवराज अपने कामकाज का हिसाब लेकर जनता के बीच निकले हैं लेकिन उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विरोध की वजह बना है एससी एसटी एक्ट और आरक्षण. दरअसल सवर्ण कर्मचारियों का संगठन सपाक्स लंबे समय से प्रमोशन में आरक्षण का विरोध कर रहा है. माना जा रहा है कि शिवराज पर इस हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ है. हालांकि शिवराज इसे कांग्रेस और नेता विपक्ष अजय सिंह की साजिश बता रहे है. उधर, अजय सिंह शिवराज के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS