उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से हुए कटान की वजह से गंगा से काफी दूर किनारे बना शमशान घाट कुछ ही सेकेंडो में तबाह हो गया जिसके गिरने की लाइव तस्वीरें गांव ;वालो ने मोबाईल कैमरे में कैद कर ली जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं की गणंगा जी का जलस्तर बढ़ने से हो रहा कटान अब मैदानी इलाको में तबाही भी ला सकता है। गंगा के कटान से गांव वालो में दहशत का माहौल है