चुनौतियों की चट्टान पर, तरक्की का तिरंगा... हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में इस बार राजनीति से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की बड़ी हस्तियां आ रहीं हैं। काजोल और इम्तियाज अली भी इस दौरान आए और उन्होंने कई बातें शेयर की। काजोल से जब पूछा गया कि उन्हें जिंदगी के किस मुकाम पर लगा कि उन्हें एक्टिंग करनी है तो काजोल ने कहा, 'मुझे अभी तक नहीं लगता मेरी जिंदगी का मुकाम सिनेमा है। जब मेरी फिल्म बेखुदी का मोहर्रत हुआ था तब मेरे पिता ने कहा था बेटा सोच लेना क्योंकि एक बार चूना लग गया तो निकलता नहीं है। लेकिन मैंने कहा कि नहीं पापा मैं कर लूंगी और आज मुझे 26 साल हो गए हैं आज इस इंडस्ट्री में।
https://www.livehindustan.com/national/hindustan-shikhar-samagam/story-kajol-talks-about-her-bollywood-carier-and-personal-life-in-hindustan-shikhar-samagam-2018-2152068.html