farrukhabad due to heavy rain many villages drawn, school colleges are shut down
फर्रुखाबाद में गंगापार में नदियों के बढ़े जलस्तर से जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। दर्जनों गांवों में गंगा और रामगंगा नदी का पानी घुस गया है। बदायूं फर्रुखाबाद रोड पर गंगा नदी का पानी चित्रकूट गांव के सामने से चलने लगा है। इससे यहां भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण बढ़ते जलस्तर को लेकर परेशान हो रहे हैं।