Indian team is playing in the fourth Test match against Southampton in England. Team India's performance has been fantastic. Team India seems to be working in England to make batsmen dust. Sourav Ganguly has praised the team's spectacular performance and has said that there is a fear in English batsmen.
#SouravGanguly #IndiavsEngland #JaspritBumrah
भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ चौथा टेस्ट मैच साउथैंपटन में खेल रही है । टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है । टीम इंडिया इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धूल चटाने में कारगार साबित होती दिख रही है । टीम के शानदार प्रदर्शन की सौरव गांगुली ने खुलकर तारीफ की है और कहा है कि इंग्लिश बल्लेबाजों में एक डर रहता है।