Allahabad के Motilal Nehru Medical College में Ragging, कई Students के सिर मुंडवाए | वइंडिया हिंदी

Views 13

#Allahabad #Ragging #MedicalCollege

Uttar Pradesh: Despite a strict ban imposed by HRD Ministry, senior medical students forced over juniors to tonsure their heads in the name of ragging and those who disobeyed their orders were thrashed at the Motilal Nehru Medical College in Allahabad in Uttar Pradesh. Allahabad District Magistrate Suhas L.Y, ordered the inquiry.

इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पाबंदी के बावजूद रैगिंग का मामला सामने आया.सीनियर छात्रों ने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने वाले कई छात्रों को पहले दिन सिर मुंडवाकर और सिर झुकाकर लाइन से कॉलेज में प्रवेश करने की इजाजत दी. इतना ही नहीं ने लड़कियों को बालों में तेल लगाकर और जूड़ा बनाकर आने का फरमान सुनाया गया था.सीनियर्स के आदेशों को मानते हुए ये छात्र पहले दिन सिर मुड़ाकर कॉलेज आए तो कई लड़कियां जूड़ा बांधकर आई. इलाहाबाद के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जांच का आदेश दिया.

Share This Video


Download

  
Report form