थाना चैत्र के ग्राम रूपपुर के श्री साई इंटर कॉलेज के दसवीं कक्षा के एक छात्र ने बुधवार को प्रधानाचार्य को गोली मार दी। बताया जाता है कि छात्र खुद को रेस्टीकेट किए जाने से गुस्सा था। आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल संजीव कुमार के आफिस में घुसकर 12 बोर के तमंचे से उनपर फायर कर दिया। गोली लगने से प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bijnor/story-school-principal-shot-dead-after-school-2146907.html