हाउस टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर आयी आपत्तियों पर नगर निगम की कमेटी ने सुनवाई शुरू कर दी है। आपत्तियों की सुनवाई में मौजूद लोग जब मौहल्लों में सुविधाएं नहीं है तो फिर नगर निगम टैक्स क्यों बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि टैक्स बढ़ाने की बजाए नगर निगम को सुविधाएं देनी चाहिए।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-public-hearing-on-house-tax-held-in-dehraudn-municipal-corporation-2147090.html