Wonder Girl, Hima das is one of the best Runner of India. She is just 18 years old and has already won gold medal in IAAF championship. Also, She won two silver medal in Asian Games. One in 400 metre race and one in 4*400 realy race. After winning Gold medal in U-20 championship, Many rumours were spread that she belongs to very Poor family. But, the fact is wrong and here is the Truth behind Hima das's life story and Struggle.
#AsianGames2018, #Himadas, #Himamedal
जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारत की वंडर गर्ल हिमा दास का जलवा जारी है. हिमा दास ने सबसे पहले 400 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीता. साथ ही 50.79 सेकंड का समय निकालकर हिमा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. इसके बाद मिक्स्ड 4*400 मीटर की रिले रेस में भी उन्होंने सिल्वर जीता. हिमा दास की कामयाबी से देश का सीना चौड़ा हो गया है. इससे पहले हिमा दास फिनलैंड के टेम्पेरे में 400 मीटर ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतकर इतिहास रच चुकी हैं. ऐसा करने वाली वे भारत की पहली महिला एथलीट हैं. ‘धींग एक्सप्रेस’के नाम से मशहूर हिमा अब भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बन चुकी है. इसी सिलसिले में आइये आपको बताते हैं इस स्टार खिलाड़ी के अब तक के सफर के बारे में.