India Vs England 4th Test: Virat Kohli is best in Test Also says Graeme Smith|वनइंडिया हिंदी

Views 133

South Africa former captain Graeme Smith is most successful Testcaptain in the world. Under his captaincy, South africa won 53 test matches and lost only 29 test match. Graeme Smith in an recent interview with cricbuzz, he said,"Virat Kohli’s hundred in the Edgbaston game. How long was he under the pump for? He fought and he fought and he fought, and then suddenly it breaks; you get the opportunity to play and the game opens up.
#INDvsENG, #ViratKohli, #Teamindia, #Graemesmith

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि आज के बल्‍लेबाजों में विदेशी जमीन पर खेलने के लिए संयम के साथ-साथ दिमाग की कमी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब ग्रीम स्मिथ से मौजूदा बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा,"आज के बल्‍लेबाज होम टीम को सपोर्ट करने वाली कंडीशन में ड्यूक गेंद से धीरे-धीरे खेलकर रन बनाने में विश्‍वास नहीं रखते हैं। मुझे केवल इतना महसूस होता है कि नए जमाने के बल्‍लेबाजों में खुद पर कंट्रोल रखने की कमी है।" स्मिथ ने कोहली की जरुर तारीफ़ की। स्मिथ ने कहा,"हमें एजबेस्‍टन में विराट कोहली के शतक को देखना चाहिए। कितने लंबे समय तक वो धीरे-धीरे खेलता रहा और परिस्थिति से लड़ता रहा। ऐसी परिस्थिति में आपको खेलने का मौका मिलता है। तो आपको संभलकर खेलना होता है और फिर गेम आपकी तरफ मुड़ जाता है।"

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS