देश के 5 राज्यों में बारिश बाढ़ से मची भीषण तबाही । मॉनसून के इस सीजन में 70 लाख लोग आसमानी आफत से हुए त्राहि त्राहि। इस जल त्रासदी ने करीब हजार लोगों की जान ले ली, करीब 17 लाख लोगों को बेघर कर दिया । स्पेशल रिपोर्ट में आपको देश भर में बाढ़ से हाहाकार की तस्वीरें दिखाएंगे. सबसे पहले देखिए बहते इंसान और गाड़ियों की तस्वीरें ।