Dutee Chand gets rewards of 1.5 crore from Odisha Govt.The Odisha government today announced a cash award of Rs 1.5 crore for the national record holder Dutee who clinched the silver medal in the 100 meter event at the 18th Asian Games in Indonesia on Sunday clocking 11.32 seconds.
धाविका दुती चांद को डेढ़ करोड़ इनाम | देश के लिए महिलाओं की सौ मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धाविका दुती चांद को ओडिशा सरकार ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि ओडिशा सरकार दुती चांद को डेढ़ करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेगी।