राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ी धांधली, आधार कार्ड के जरिए हुआ पूरा खेल

Views 80

Big scam in National Food Security scheme through 279 Aadhaar card in sultanpur

दिल्ली की सत्ता हासिल करने से पूर्व देश के प्रधान सेवक ने कहा था कि 'न खाऊंगा-न खानें दूंगा', ये शायद चुनावी बोल थे जो सरकारी तंत्र के आगे गूंगे पड़ गए। वो इसलिए कि केंद्र तो केंद्र प्रदेश में भी भगवा सरकार है, बावजूद इसके सरकारी धन का खुलेआम बंदरबांट हो रहा और सरकार है कि आंखों पर पट्टी बांध कर बैठी है। ज़िले में पिछले तीन महीनों के अंदर एक के बाद एक तीन स्कैम सामने आ चुके हैं। पहले श्रमिकों की मौत पर मिलने वाले धन में 14 लाख रूपए हड़प करने, फिर एनएच 56 पर बन रहे फोर लेन में 200 करोड़ का घोटाला और अब केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS