शव को दफनाने के लिए खोदी कब्र, अंदर मिले चांदी के 42 सिक्के

Views 5

varanasi people found pot filled with 42 silver coins

वाराणसी में कब्र खोदने के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का बर्तन मिलने से सनसनी मच गई। यहां मृतक को सुपुर्द-ए-खाक करने पहुंचे लोगों ने जौसे ही जमीन कोदना शुरू किया उसमें से एक मिट्टी के बर्तन में पूरे 42 सिक्के निकले। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और कब्रिस्तान में काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए, जिसकी सूचना लोगों ने डायल-100 को दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS