Muhammed Anas Yahiya clinches Silver Medal in Men's 400m event.Sprinter Muhammed Anas Yahiya breaks the 36-year-old jinx. He bagged the silver medal in the Men’s 400-meter event. After KK Premachandran won it in the 1982 Asiad. Superb performance .
#AsianGames2018 #MuhammedAnas #SilverMedal
400 मीटर रेस में अनस ने देश को दिलाया सिल्वर मेडल | 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारतीय एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। सबसे पहले महिला 400 मीटर दौड़ में हिमा दास ने रजत पदक जीत लिया। इसके बाद मोहम्मद अनस ने भी भारत की झोली में इसी इवेंट में रजत पदक दिलाया।