Hindus will celebrate the Raksha Bandhan Festival 2018 on 26th August. We all know that during the Rakhi tying process sisters use to apply tilak and akshat on Brothers forhead but do you know the importance of doing this? Of not then check out this video. Watch the video to know more.
भाई-बहनों का विशेष त्योहार रक्षा बंधन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण पर्व है। साल में एक बार आने वाले इस त्योहार के दिन भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। इस विशेष पर्व की तैयारियां कईं दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं| बात करें इस दिन निभायी जाने वाली रस्मों की तो इस दिन कईं रस्मे निभायी जाती हैं जिनमे से एक है माथे पर कुमकुम और अक्षत लगाना...आइये जानें क्या है इस विशेष रस्म के पीछे का पौराणिक और साइंटिफिक महत्व...