Varanasi A criminal with a reward of rs 25 on his head and a constable were injured in an encounter
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सलमान उर्फ अन्ना को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने अन्ना और उसके साथ राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस सिपाही रमेश तिवारी भी घायल हो हुआ है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
वाराणसी क्राइम ब्रांच और सारनाथ थाने की पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सलमान उर्फ अन्ना को गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने अन्ना को उसके साथी राहुल यादव सहित गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में सिपाही रमेश तिवारी को भी गोली लगी है, जिन्हें इलाजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।