Indian player Dushyant won the 18th Asian Games Bronze Medal Dushyant won a bronze medal in the men's lightweight single sculls final in the yachting, while Dushyant got bronze medal in the final, he was taken to the stretcher after medal ceremonial.
#AsianGames2018 #Dushyant #DushyantStrecher
भारतीय खिलाड़ी दुष्यंत ने 18वें एशियाई खेलों कास्य पदक जीता. दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता इस दौरान दुष्यंत की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें मेडल सेरेमनी के बाद स्ट्रेचर पर ले जाया गया.