परसों मुंबई के एक बड़े रिहाइशी इमारत क्रिस्टल टॉवर में आग लगी । जो लोग दिल्ली, नोएडा , गाजियाबाद, या गुड़गांव में रहते हैं उन्हें ये बताना जरूरी है कि क्रिस्टल टॉवर का मुंबई और सबअर्बन इलाके में बड़ा नाम है । क्रिस्टल वहां एक ब्रैंड नेम है। जैसे नोएडा और NCR में ATS जैसे रेपुटेड ब्रैंड हैं। क्रिस्टल में आग के बाद इंडिया न्यूज़ की टीम दिल्ली-NCR में कई बड़े सोसाइटी अपार्टमेंट में फायर सर्विस टीम के साथ लाइव चेक किया है । नतीजा क्या आया...वो आपको शो के दौरान दिखाने वाले हैं । लेकिन एक बात जरूर बता दें कि अगर मुंबई के क्रिस्टल टॉवर में फायर सेफ्टी नॉर्म्स का 100% पालन किया गया होता तो शायद इतनी जानें न जाती । हम आपको छठी क्लास की उस लड़की से भी मिलवाएंगे जिसने चौतरफा आग से घिरे लोगों को ऐसा प्लान बताया जिससे...उनकी जान बच गई । लेकिन पहले कुमार सोनु के पास चलते हैं जो नोएडा में फायर सेफ्टी अधिकारियों के साथ एक बड़े रेप्युटेड सोसाइटी में लाइव चेकिंग के लिए जा रहे हैं ।