इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी पड़ताल कर रही है. वोट यात्रा में हम जान रहे हैं कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश. अगले पीएम को लेकर क्या सोचता है, उसकी पसंद क्या है- आज इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पहुंची. नर्मदा नदीं के तट पर बसा होशंगाबाद बीजेपी का गढ़ है लेकिन क्या 2014 की तरह अगली बार भी मोदी को मिलेगा मां नर्मदा का आशीर्वाद. संवाददाता राजेश कुमार के साथ चलते हैं होशंगाबाद और जानते हैं कि 2019 को लेकर जनता का सियासी मूड क्या है.