सिदधू के पाकिस्तान जाने का विरोध हुआ और भी तीखा, यूपी के इन शहरों में जलाए गए पुतले

Views 125

BJP workers burned effigies of Navjot Singh Sidhu

कन्नौज/फर्रुखाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की शपथ ग्रहण में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के आर्मी चीफ से गले मिलने से देशवासी आहत है। सिद्धू के खिलाफ देश वासियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। कन्नौज, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, आगरा, वाराणसी, में उनके पुतले फूंके जा रहे है। कन्नौज में सिद्धू का पुतला फूंकने को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। झड़प के बाद पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

कन्नौज सदर कोतवाली में देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पुतला फूकने की कोशिश कोशिश करने लगे। पुलिस नवजोत सिंह सिद्धू का पूतला फूंकने से भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया, जिससे गुस्साएं भाजपा कार्यकर्ता पुलिस भीड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा के युवा मोर्चा जिला महामन्त्री रंजीत कश्यप व अकाश मिश्रा एवं सूरज कश्यप सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। जिसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंची जिसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली का घेराव कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख एसपी ने भी कोतवाली पुलिस को सतर्क कर दिया जिसके बाद भाजपा नेताओं का आक्रोश और बढ़ गया और भाजपा नेता एसपी को हटाये जाने की मांग पर अड़ गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS