यूपी: अमेठी में डॉक्टर की लापरवाही से से गई मरीज की जान, खराब खून चढ़ाने से हुई मौत

Views 63

UP: In Amethi, mistake of a doctor killed a patient

अमेठी। डॉक्टर को भले ही लोग धरती का भगवान मानते हो, लेकिन इस पेशे में भी गिरावट का असर देखने को मिल रहा हैं । अमेठी के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही ने महिला मरीज की जान ले ली । यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र स्थित संजीवनी हॉस्पिटल की है। मृतका के पति ने आज तहसील दिवस में शिकायत कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धममौर रोड स्थित संजीवनी हास्पिटल का है जहां महिला शोभा तिवारी को पेट मे गांठ के ऑपरेशन करने के लिए संजीवनी हास्पिटल में 27 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जहां पर मौजूद डॉ. एस के सोनी ने मरीज के परिजनों से कहा की तीन बोतल खून की आवश्यकता है आप। डॉक्टर के कहने पर मरीज के पति संजय तिवारी ने संजय गांधी हास्पिटल मुंशीगंज से तीन बोतल खून लाकर संजीवनी अस्पताल के डॉ. एस के सोनी को दे दिया। जिसके बाद डॉक्टर साहब ने कहा एक बोतल और खून चाहिए जिसके बाद उनको एक बोतल खून फिर से दिया गया। पर डॉक्टर द्वारा मरीज को उस दिन खून नहीं चढ़ाया गया बल्कि खून को फ्रिज में रखवा दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS