पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस प्रार्थना सभा में पीएम मोदी, अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, मोहन भागवत मौजूद थे. इसके अलावा, दूसरे दलों के नेता भी इस प्रार्थना सभा में पहुंचे थे. जिनमें गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, रामगोपाल यादव जैसे नेता शामिल हैं. स्वामी रामदेव और दूसरी कई बड़ी हस्तियां भी इस सभा में पहुंची थीं. सभी ने यहां अटल जी को लेकर अपने संस्मरण सुनाए तमाम यादें ताज़ा कीं सबसे पहले आपको सुनाते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा.