Signs that show you will soon become Rich & Successful. Getting rich and becoming a millionaire may seem like a fantasy, but it’s not so far-fetched. There are a lot of key habits and signs that millionaires get that attribute to their success.
#RichSigns #Laxmi #AstroTips
पुराणों में कहा गया है कि यदि किसी पर धन की देवी माता लक्ष्मी पर कृपा हो जाय तो उसके घर कभी धन- वैभव की कमी नहीं होती लेकिन यह भी कहा जाता है कि लक्ष्मी देवी एक जगह पर ज्यादा टिक कर नहीं रहतीं। देवा लक्ष्मी चंचल होती है। माता लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा होने का पहला संकेत यह है कि जब आपके आसपास अचानक से हरी भरी चीजें दिखाई देने लगे तो समझिए आपके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलने वाला है।