India's badminton star Kidambi srikanth and HS Prannoy is participating in Asian games, Jakarta. Prannoy and Srikanth are the only two lads who will represent India in Singles. Kidambi Srikanth won silver medal in CWG 2018. But, the performance of HS prannoy is very worst. Both Players hoping for their best in Asian games.
#Asiangames2018, #KidambiSrikanth, #HSprannoy
एशियन गेम्स में देश जहाँ पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है. वहीं, पुरूष बैडमिंटन में किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय से भी लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई है. श्रीकांत के मेडल जीतने पर लोगों को कोई संदेह नहीं है. कॉमनवेल्थ गेम्स में हमलोगों ने इसका स्पष्ट उदाहरण देखा था. मिक्स्ड टीम इवेंट में श्रीकांत ने मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराकर गोल्ड जीता था. हालांकि, बाद में सिंगल्स के फाइनल में श्रीकांत ली चोंग वेई से हार गए थे. और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. उधर, अपना पहला एशियन गेम्स खेल रहे एच एस प्रणॉय ने बीते साल अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह बनाई है. प्रणॉय ने साल 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता. इसके अलावा पहली बार इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे.