Chris Woakes, the English All-rounder was fielding at Square Leg. Stuart Broad threw a full length delivery to ishant Sharma. Ishant Went it for Flicking in leg side. Ball wasn't in Full Motion. Chris woakes went to collect the ball but he slipped. Watching this moment, Everyone started to Laugh.
#IndiaVsEngland3rdTest, #ChrisWoakes, #StuartBroad
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दूसरे दिन का मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल के पांचवें ओवर में ही एक गजब का नजारा देखने को मिला. जिसे देख मैदान के बाहर दर्शक और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हंस पड़े. दरअसल, क्रिस वोक्स स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ईशांत शर्मा को एक बेहतरीन लेग स्टंप पर फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. जिसे इशांत ने धीरे से फ्लिक किया. गेंद ज्यादा दूर नहीं गयी. मगर, क्रिस वोक्स ने जल्दबाजी में तेज दौड़ लगा दी. लिहाजा, मैदान गीला होने के कारण क्रिस वोक्स फिसल गये. ये नजारा देख बाकी दर्शक और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हंसी छूट गई.